पंजाब पुलिस के नशा विरुद्ध अभियान को ठेंगा—–नशे का टीका लगाते इलाका वासियों ने पकड़ा नशेड़ी, खूब की छित्तर परेड, रस्सियों से बाँध कर पुलिस ले गई थाना, सोशल मीडिया में वायरल हुई वीडियो

घटनाक्रम अमृतसर के गुरु अर्जन देव नगर, तरनतारन रोड इलाके का, नशेड़ी की जेब से मिली दवा व इंजेक्शन की सिरिंज, पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा.अमृतसर।

चाहे लाख दावा पंजाब की वर्तमान आप सरकार एवं पुलिस कर रही है कि प्रदेश में नशे पर नकेल डाल दी गई। हालांकि, पंजाब पुलिस के निदेशक के कहने पर उच्च स्तर पर प्रत्येक जिला एवं ग्राम में नशे विरुद्ध अभियान भी चलाया जा रहा हैं। लेकिन, ताजा तस्वीर पंजाब के जिला अमृतसर के अधीन इलाका गुरु अर्जुन देव नगर की सामने आई है यहां पर एक नशेड़ी को इलाका वासियों ने नशा करते पकड़ लिया। पहले, उसकी छित्तर परेड़ की बाद में संबंधित थाना की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने रस्सियों के साथ नशेड़ी को बांध कर थाना सुल्तानविंड के अधीन चौकी कोट मित सिंह, उसे अपने साथ ले गई। पता चला है कि मामला एक दिन पुराना हैं। लेकिन मंगलवार को सोशल मीडिया में उक्त घटनाक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। पुलिस ने उक्त नशेड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी हैं। इस पूरे घटनाक्रम से एक बात साफ साबित हो जाती है कि पंजाब पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक प्रकार से ठेंगा हैं। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला अमृतसर के थाना सुल्तानविंड के अधीन चौकी कोट मित्त सिंह के रहने वाले एक दंपत्ति ने सोमवार सुबह सैर करते समय नशेड़ी को नशे का टीका लेते देख लिया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इकट्ठा किया। नशेड़ी को रस्सी से बांध लिया गया। उसकी तलाशी लेने पर नशे का टीका बरामद हुआ। पता चला है कि पकड़ा गया नशेड़ी जिला तरनतारन के अधीन एक गांव का रहने वाला हैं। अक्सर रेल लाइन के पास क्षेत्र में नशे का टीका लेता था। परंतु, आज क्षेत्र निवासियों ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। क्षेत्र वासियों ने नशेड़ी की छित्तर परेड भी की। वीडियो में साफ तौर पर क्षेत्र वासी कह रहे है कि उनके क्षेत्र में आए दिन चोरी की कई घटनाएं हो रही हैं, इसके लिए यह नशेड़ी लोग ही जिम्मेदार हैं। 

इस बीच क्षेत्र वासियों ने संबंधित थाना पुलिस को फोन पर सूचित किया। संबंधित थाना के अधीन पुलिस चौकी के एएसआई एवं अन्य मुलाजिम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नशेड़ी को रस्सियों के साथ जोर से बांध लिया, ताकि नशेड़ी भाग नहीं सकें। इलाका वासियों के बयान पर पुलिस ने अगली कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी। 

नशे पर नकेल कसने के बावजूद कहा से आ रहा है नशा, बड़ा सवाल…?

प्रदेश में आप सरकार तथा पंजाब पुलिस निदेशक के निर्देश पर नशे के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। इतना ही नहीं, इस अभियान में पुलिस एडीजीपी से लेकर क्षेत्रों से संबंधित अधिकारी एवं जांबाज पुलिस की टुकड़ियां औचक निरीक्षण दौरान संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। लेकिन, इसके बावजूद, अक्सर पंजाब में प्रतिदिन नशे से मौत का लगातार सिलसिला एवं नशे करने वालों की संख्या कम नहीं हो रही हैं। इस प्रकार की बातें सामने आने पर कहीं न कहीं प्रदेश की सरकार एवं पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि अब तक नशे पर पूर्ण लगाम लगाने में विफल साबित हो रही हैं। इसके लिए दोनों तरफ से तालमेल या फिर किसी न किसी पहलू पर कमी दिखाई दे रही है, जिसे दूर करना होगा। फिर जाकर, पंजाब में नशे को जड़ से उखाड़ फेंका जा सकता हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes