……बहादुरी दिखा सुनार ने बड़ी वारदात को टाला……एक लुटेरा दबोचा, कितनी लूट हुई अभी पता नहीं

एसएनई नेटवर्क.रईया (अमृतसर)।

पंजाब में अब भी अपराध कम नहीं हो रहा हैं। मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान दावा , इस बात का जरूर कर रहे है कि उनकी पुलिस ने राज्य को अपराध मुक्त कर दिया। लेकिन, यह दावे सिर्फ तो सिर्फ बयानों तथा बातों तक ही सीमित रह चुके हैं। ताजा घटनाक्रम पंजाब के जिला अमृतसर के कस्बा रईया के साथ जुड़ा हैं। बुधवार की दोपहर को यहां के स्थानीय सुनार की दुकान में लूट की वारदात अंजाम देने के लिए 4 लोग घुसे। लेकिन, सुनार ने बहादुरी दिखा बड़ी वारदात को होने से पूर्व टाल दिया। इस बीच एक को दबोच लिया गया। दुकान से कितनी लूट हुई, इस बारे अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने लगभग 4 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पकड़े गए अपराधी से पूछताछ जारी हैं। 

जानकारी के मुताबिक, रईया में स्थित सुनार की दुकान में बुधवार दोपहर 4 लोग घुस आए। सभी के हाथ में पिस्टल तथा तेजधार हथियार थे। सुनार से  सोना तथा नकद की मांग की गई। सुनार ने बहादुरी के साथ अपनी पिस्टल से फायर कर दिया। सोना लूट कर फरार हो गए। शोर मचाने पर भीड़ इकट्ठा हुई। एक को उन्होंने पकड़ लिया। जिस दुकान पर लूट हुई, उस सुनार की पहचान अमित के तौर पर हुई। वह रईया के ही रहने वाला हैं। घटनाक्रम के समय दुकान मालिक के अलावा 3 अन्य लोग भी उपस्थित थे। 

केस की जांच पड़ताल कर रहे पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि लूट को अंजाम देने वालों की कुल संख्या 4 के करीब  बताई गई। इनका एक साथी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अन्य की तलाश जारी हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले ली गई।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

ताजा घटनाक्रम के उपरांत क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामला बुधवार की बाद दोपहर का हैं, इसलिए लोगों में इस बात का खौफ है कि अगर दिन-दहाड़े इस प्रकार की घटना हो जाती है तो रात को उनके लिए बाहर निकलना काफी मुश्किल हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन तथा आप सरकार से मांग की कि क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए, ताकि वह अपना जीवन सुरक्षित नागरिक की तरह जी सकें।   

100% LikesVS
0% Dislikes