SNE NEWS.BARNALA.
दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां पर एक नई नवेली दुल्हन की उसके पति ने हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बरनाला के गांव नारायणगढ़ सोहियां में पति ने पत्नी की गर्दन पर किसी तेजधार चीज से वार करके हत्या कर दी। उनकी शादी को अभी महज 24 दिन ही हुए थे। मृतका के भाई अमृतपाल सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना। इसी बीच बुधवार रात उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी। उनकी बेटी के पास कनाडा का वीजा है और जनवरी में कनाडा जाना था।
थाना टल्लेवाल के एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पिता अजमेर सिंह का बयान दर्ज कर मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है।