… ओमान में फंसी युवती की सामने आइ ऑडियो रिकॉर्डिंग …रोते हुए बोली बचा लो मुझे…

BARNALA YUVTI VICTIM BY SNE NEWS IMAGE (FILE PHOTO)

SNE NETWORK.BARNALA.

एक युवती ओमान में फंस गई है। इस घटना के बाद बरनाला में उसकी मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है। युवती ने वहां से अपनी मां को ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है, जिसमें उसने रोते हुए खुद को बचाने की बात कही है। पीड़ित लड़की की मां सुखी ने बताया कर्ज लेकर बेटी को ओमान भेजा था।

महिला ने बताया कि उनकी रिशतेदारी में एक महिला ने उनकी बेटी को को ओमान भेजा था। बेटी जब से ओमान गई है वह वहां बुरे हालात में रह रही है। बेटी ने उन्हें फोन पर बताया कि ओमान में उसके रोजाना मारपीट की जा रही है। युवती की मां सुखी बरनाला मे चाय की रेहड़ी लगाकर घर चला रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद मीत हेयर, केंद्र सरकार से उनकी बेटी को बचाने की गुहार लगाई।

ऑडियो रिकॉर्डिंग में बताया कि वह बहुत परेशान है।


पीड़िता ने अपनी मां को जो ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी है, उसमें उसने बताया कि कि वह बहुत परेशान है। जो महिला उसे ओमान ले गई थी, उसने उसे वहां बेच दिया है। उससे बहुत ज्यादा काम लिया जा रहा है और पीटा जा रहा है। पीड़िता ने कहा कि ऐसे बुरे हालात में वह आत्महत्या के लिए मजबूर है।

100% LikesVS
0% Dislikes