BARNALA–इस शहर में किसान-व्यापारियों में हो गया टकराव…..आपस में चली खूब लाठियां, सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरें

वरिष्ठ पत्रकार.बरनाला। 

किसानों तथा व्यापारियों के बीच तीखा तकरार हो गया। मामला, पंजाब के जिला बरनाला से जुड़ा है। पता चला है कि व्यापारी वर्ग से जुड़ा एक व्यापारी विदेश भेजने का काम करता है। किसानों का आरोप था कि उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की। इस बीच दोनों तरफ धक्का-मुक्की तथा लाठियां बरसाने की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। एक पुलिस के शीर्ष अधिकारी मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया। फिलहाल , मामला शांत हो चुका है। मंगलवार से प्रतिदिन की तरह बाजार खुलेंगा। 

दरअसल, कई युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक व्यापारी का नाम सामने आया। मामले संबंधी शिकायत एक किसान संगठन के पास पहुंची। सोमवार को भारी संख्या में किसानों ने उक्त व्यापारी के इमिग्रेशन कार्यालय के बाहर पक्का धरना लगा दिया। पुलिस प्रशासन को मामले बारे पता लगा तो भारी संख्या में पुलिस बल तथा बड़े अधिकारी पहुंच गए। इस बीच किसानों को समझाने का प्रयास आरंभ हुआ। लेकिन, वह बिल्कुल नहीं मानें। इसके बाद व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया। दोनों तरफ से आपस में धक्कामुक्की आरंभ हो गई। इस बीच एक-दूसरे पर लाठियां बरसाने की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।पुलिस के शीर्ष अधिकारी मुताबिक, दोनों पक्ष के प्रमुख प्रतिनिधियों के बीच आपस में बैठकर मामले को सुलझा लिया गया। फिलहाल मामला शांत हो चुका है। 

100% LikesVS
0% Dislikes