BREAKING NEWS…….मांगने गए थे अपना हक…..सरकार के इशारे पर बरसा दी गई लाठियां….इतनी महिला शिक्षक हुई घायल

BERICATE BROKEN BY THE TEACHERS AT BARNALA IN FORNT OF THE HOUSE OF AAP M.P MEET HAYER

वरिष्ठ पत्रकार.बरनाला। 

TEACHER PROTEST IN FRONT OF THE AAP M.P HOUSE

आज आम आदमी पार्टी (आप) सांसद मीत हेयर के घर के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना देने पहुंचे आदर्श विद्यालयों के शिक्षकों और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसी बीच टीचर ने पुलिस बैरिकेड्स को उखाड़ दिया। पुलिस के साथ झड़प में कई शिक्षक घायल हो गए। अध्यापकों के पक्ष में किसान संगठन भी वहां आ गए, जिन्होंने अध्यापकों के साथ पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस मौके पर प्रदर्शनकारी घायल अध्यापिका सुखदीप कौर सरहान ने कहा कि वे सांसद मीत हेयर के घर के सामने शांतिपूर्वक धरना देने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की की है। जिस दौरान वह घायल भी हो गए।


प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने कहा कि वे कई वर्षों से कम वेतन पर आदर्श स्कूलों में काम कर रहे हैं और वेतन बढ़वाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस संबंध में शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री की पत्नी के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। हर बार शिक्षा मंत्री यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि हमारे मामले की फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर हैं, लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

100% LikesVS
0% Dislikes