BREAKING REPORT….कैसे झुलसे पति-पत्नी, मौत के पीछे क्या रही होगी असल वजह..जानिए, खास रिपोर्ट में…..?

BURNING CASE OF MEN SYMBOLIC PICTURE BY SNE NEWS

वरिष्ठ पत्रकार.बरनाला। 

अभी-अभी पंजाब के जिला बरनाला से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि एक घर में आग लगने की वजह से पति-पत्नी जिंदा जल गए। इस खबर के उपरांत गांव मूंम  में मातम का माहौल छा गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय दंपत्ति सो रहा था। मृतकों में पति जगरूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि, पत्नी अंग्रेज कौर ने अस्पताल में दम तोड़ा है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के तहत दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग तारों के शार्ट सर्किट की वजह से लगी।  

जानकारी के अनुसार,  मृतक दंपति का एक 10 साल का बेटा भी है, लेकिन बच्चा बिल्कुल सुरक्षित है उसे खरोंच तक नहीं आई। क्योंकि घटना के वक्त उनका बेटा अपने चाचा के घर पर सो रहा था, जिस वजह से मासूम को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। परिवार के मुताबिक, गर्मी की वजह से दंपत्ति बाहर सो रहा था। लेकिन बारिशा के उपरांत वे घर के अंदर चले गए तथा दोबारा सो गए। एकदम आग कमरे में लग गई। दोनों ही उसकी चपेट में आ गए तथा बुरी तरह से झुलस गए। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला।

100% LikesVS
0% Dislikes