वरिष्ठ पत्रकार. बरनाला।
शांतमय ढंग से रोष प्रदर्शन करने वाली आशा वर्कर्स यूनियन की महिला सदस्यों के साथ पंजाब के बरनाला में सरकार के इशारे पर पुलिस ने लाठियां बरसा दी। पता चला है कि लाठियों से कई यूनियन की कार्यकर्ता बुरी तरह से जख्मी हो गई। फिर भी पुलिस की लाठी बिल्कुल शांत नहीं हुई। उन पर लगातार बरसाती रही। उधर, निडर यूनियन की महिला कार्यकर्ताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी और मांगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया।
प्रदर्शनकारी आशा वर्करों ने कहा कि आज उनकी आशा वर्कर एवं फैसिलिटेटर यूनियन मांगों को लेकर सांसद मीत हेयर के घर के सामने धरना दे रही है। इसी बीच पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके साथ धक्का-मुक्की की गई है। वे अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों से मिलने आए थे ताकि उन्हें बैठक के लिए समय दिया जा सके, लेकिन सरकार के किसी प्रतिनिधि ने उनसे मुलाकात नहीं की जिसके कारण वह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप सरकार ने सत्ता में आने से पहले उनके साथ कई प्रकार के वादे किए थे, जो ढाई साल बीत जाने के बाद भी पूरे नहीं किए गए। पंजाब भर में आशा वर्करों को मात्र 2500 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जा रहा है, जबकि काम इससे कई गुना ज्यादा लिया जा रहा है। कई ऐसी मांगें है जिन पर प्रदेश सरकार द्वारा बिल्कुल अमल नहीं किया जा रहा है जिसके चलते विरोध में प्रदेशभर की आशा वर्कर बरनाला विधानसभा उपचुनाव के दौरान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज किया जाएगा।