एसएनई नेटवर्क/भटिण्डा।
डबवाली रोड पर स्थित एम्स में मेडिकल की पढ़ाई करने आया युवक वीरवार को अचानक अपने हॉस्टल के कमरे से फरार हो गया। युवक कमरे में एक खत छोड़कर गया, जिसमे उसने सीनियर छात्रों द्वारा रैगिंग करने के आरोप लगाए है। वहीं मामला सामने आने पर एम्स इंचार्ज डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि रैगिंग जैसे कोई बात नही युवक अन्य किसी कारण से चला गया है। एम्स प्रशासन मामले की छानबीन कर रहा है।
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि फाजिल्का जिले से संबंधित युवक एम्स में मेडिकल की पढ़ाई हासिल करने आया था। वो पिछले एक माह से अपने हॉस्टल के सीनियर छात्रों द्वारा की जा रही रैगिंग से परेशान चला आ रहा था। सूत्रों ने बताया कि युवक वीरवार सुबह अचानक हॉस्टल के कमरे में एक खत छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि युवक ने खत में लिखा कि वो रैगिंग से परेशान होकर उसने जाने का निर्णय लिया है। इस मामले के बारे में एम्स के इंचार्ज डॉक्टर सतीश गुप्ता ने कहा कि युवक के कमरे से खत जरूर मिला और युवक किसी अन्य कारण करके चला गया है। गुप्ता ने रैगिंग की बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि एम्स प्रशासन उक्त मामले की गहराई से जांच कर रहा है।