समागम स्थल पर तैनात पुलिस फोर्स ने किसानों के साथ की धक्का-मुक्की
एसएनई ब्यूरो.बठिंडा।
गुलाबी सुंडी से बर्बाद हुई कपास की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को दादी पोती पार्क के पास वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का जबरदस्त विरोध किया। वहीं मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने किसानों को आगे बढने से रोकने के लिए उनके साथ धक्का मुक्की की और कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस वेन में बिठा लिया।
लेकिन कुछ ही देर बाद किसानों ने अपने साथियों को पुलिस हिरासत से छुडवा लिया। वित्त मंत्री का विरोध करने पहुंचे किसानों ने कांग्रेसी नेता खुशबाज सिंह जटाना का घेराव किया। किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसान नेता जगदेव सिंह जोगेवाला, मोठू सिंह कोटडा, अमरीक सिंह ने कहा कि किसान अपनी खराब का फसल का मुआवजा मांग रहे लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। जिस कारण अब किसान जिले के गांव एवं शहर में हर कांग्रेसी मंत्री एवं विधायक का विरोध किया जाएगा।उन्होनें कहा कि किसान मुआवजा लेकर ही दम लेगें। अगर कांग्रेस सरकार ने किसानों को सरकारी तंत्र से रोकने का प्रयास किया तो उसका मूंहतोड जवाब दिया जाएगा।