गरीब जोड़ा बोला-हमारे लिए चन्नी साहब। किसी वाहेगुरु से कम नहीं।
एसएनई न्यूज़.बठिड़ा।
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी गरीबों के मसीहा के तौर पर अपनी पहचान बनाने में काफी हद तक सफल हो चुके है। खासकर, आम-जनता के बीच जाकर उनके दुख-सुख को समझना , शायद ही कोई राजनेता बढ़िया किरदार निभा सकता है। एक ऐसी ताजा मिसाल चन्नी का बठिंडा दौरे दौरान गांव मंडी कलां का सामने आया। घर का काफिला रास्ते में रोक कर एक नए शादीशुदा के पास पहुंच जाते है। दूल्हे के गले मिलकर , उसे मुबारकबाद देते है, जबकि दुल्हन के हाथ शगुन देते है। इतना ही नहीं, उनके परिवार से मुंह मीठा भी करते है। सभी तस्वीरें सोमवार की शाम सोशल मीडिया में वायरल हो गई। खूब सारे लोगों ने चन्नी के इस कार्य को लाईक , टैग तथा कमेंट्स दिए।
इतना ही नहीं, आखिरकार सीएमओ दफ्तर को इस वीडियो में सीएम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अपलोड करके इसके बारे बताना पड़ा।हालांकि, चन्नी के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा भी थे। जबकि , नजर चन्नी की इस नए शादीशुदा जोड़े पर पड़ी। परिवार द्वारा सीएम का उनको बधाई देना किसी करिश्मे से कम नहीं था। उनका कहना है कि चन्नी तो उनके लिए वाहेगुरु से कम नहीं है। बहुत अच्छा लगा कि प्रदेश के मुखिया ने एक गरीब परिवार को आर्शीवाद दिया तथा उनके हाथ की बनी मिठाई का स्वाद भी चखा।
दरअसल, सीएम का बठिंडा में कपास की फसल को लेकर यहां के स्थानीय गांवों का दौरा था। दौरे दौरान , उन्होंने किसानों के साथ मुलाकात की। उनकी समस्याएं जानी तथा कहा कि सरकार की तरफ से कपास की फसल को तबाह करने वाले कीटनाशकों के लिए कीटनाशक दवा मुहैया कराई जाएंगी।
बता दें कि एक दिन पहले शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल बठिंडा के कपास उगाने वाले किसानों के साथ मुलाकात करने तथा उनकी समस्या जानने के लिए, उनके बीच पहुंचे। उन्होंने, इस दौरान कहा था कि चन्नी का काम उनकी सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा।