नकली सिविल जज बताकर लोगों से ठगी करने वाली महिला अपने पति समेत गिरफ्तार

आरोपी महिला ने कार पर लगा रखी थी जिला सेशन कोर्ट की नेम प्लेट, तो ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास सिविल जज का बना रखा था नकली आईडी कार्ड

एसएनई न्यूज़. बठिंडा।

बठिंडा पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जोकि अपने आप को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास सिविल जज बताकर लोगों से धोखाधड़ी करती थी। इतना ही नहीं लोगों में अपना रौब दिखाने के लिए अपनी पति की कार पर जिला सेशन कोर्ट जज की नाम प्लेट लगा रखी थी, वहीं उसने नकली आईडी कार्ड भी बना रखा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला जसवीर कौर, उसके पति कुलवीर सिंह निवासी गांव कल्याण सुक्खा व उसके ड्राइवर प्रगट सिंह निवासी गांव रामनिवास व एक अज्ञात व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके कि उक्त लोगों ने अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की और नकली जज बनकर वह क्या करती थी।

थाना नथाना के एएसआई जसवीर सिंह के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव कल्याण सुक्खा की रहने वाली जसवीर कौर ने अपने पति कुलवीर सिंह, ड्राइवर प्रगट सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है। आरोपी जसवीर कौर अपने आप को जज बताती और अपने पति की ब्रेजा कार नंबर पीबी-03 एके-0063 पर लाल रंग की प्लेट लगा रखी है, जिस पर जिला सेशन कोर्ट लिखा हुआ है। उसकी यह गाड़ी आरोपित प्रगट सिंह बतौर ड्राइवर चलाता है।

 इतना ही नहीं आरोपी जसवीर कौर ने ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास सिविल जज का नकली आईडी कार्ड बना रखा है। यह लोग भोले-भाले लोगों को अपने झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया, जबकि आरोपी से कार भी बरामद की गई।

मामले के जांच अधिकारी एएसआई जसवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अब तक की गई जांच में सामने आया है कि वह दो दर्जन से ज्यादा लोगों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी कर चुके है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ के बाद मामले में ओर भी खुलासे किए जा सके।

50% LikesVS
50% Dislikes