एसएनई न्यूज़.बठिंडा।
किसान ने शुक्रवार को पहले अपनी बेटी और फिर अपने सिर पर गोली मार आत्महत्या कर ली। दोनों की तत्काल मौत हो गई । मामला लंबी हलके के गांव माहूआणा का है।
प्राथमिक जांच में घटनाक्रम की वजह कोरोना से पत्नी की मौत के बाद से किसान परेशान चल रहा था, इसलिए , उसने इतना बड़ा कदम उठाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को कब्जे में लेकर 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने इस केस पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार माहूआणा गांव के निवासी जसविंदर पाल सिंह (50) पुत्र अमरजीत सिंह की पत्नी रवनीत कौर और मां कुलदीप कौर की मई में कोरोना से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही किसान जसविंदर पाल काफी परेशान रह रहा था वहीं उसकी बेटी विश्वदीप कौर (25) भी सदमे में थी। जगविंदर की पत्नी व मां के निधन के बाद से ही परिवार में दोनों बाप-बेटी ही थे।