एसएनई न्यूज़.बठिंडा।
खाकी वर्दी की आड़ में नशा बिकवाने वाले एक दरोगा पर आरोप लगे है। मामला पंजाब के बठिंडा से जुड़ा हुआ है। आरोप लगाने वाले नशा तस्कर ने शिअद के पूर्व विधायक के साथ भरी प्रेस के समक्ष पूरे प्रमाण पेश कर लगाए। इतना ही नहीं, जिस दरोगा पर आरोप लग रहे है,वह पंजाब सरकार में उपस्थित एक बड़े मंत्री का काफी खास बताया जा रहा है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस के बड़े अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है तथा कुछ भी कहने से पीछे हट रहे है।
पूर्व विधायक के समक्ष नशा बेचने वाले ने अपने परिवार को दरोगा से जान का खतरा होने की बात को भी दोहराया। पूर्व विधायक ने भी आरोप लगाते कहा कि इस बात को बिल्कुल ही नहीं टाला जा सकता कि शहर में बड़े स्तर पर नशा बिक रहा है। पहले ही इस बात का खुलासा कर चुके हैं। नशा एक बड़े कद के मंत्री और उसके रिश्तेदार (साला साहब) की मेहरबानी से बिक रहा है और खुद पुलिस वाले बिकवा रहे हैं, आज वह आरोप सत्य साबित हो रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मांग करते हैं कि यदि वह आम आदमी हैं और पंजाब का भला चाहते हैं, तो तुरंत मंत्री , उसके साले व एसएचओ पर तुरंत पर्चा दर्ज करवाएं।
खुलासे में क्या आई बड़ी बात सामने
तस्कर ने खुलासा किया कि एक दिन पहले एसएचओ का फोन आया और उसे थाने बुलाया व पूछा कि वह गांजा बेच कर एक दिन में कितने पैसे कमा लेता है? इसके जवाब में उसने कहा कि एक दिन में एक हजार रुपए बच जाते हैं, तो दरोगा ने कहा कि तू पांच लाख रुपए लेकर आ, मैं तुझे गांजा दूंगा और तू सरेआम कारोबार कर, कोई नहीं रोकेगा।
मैं 5 लाख रुपए लेकर थाना सिविल लाईन के नजदीक पहुंच गया, जहां एसएचओ ने स्विफट गाड़ी में से एक क्विंटल सात किलो गांजा निकाल कर, उसकी स्विफट गाड़ी में रख दिया, फिर दो दिन बाद एसएचओ का फोन आया कि कितने पैसे हैं, तो मैंने कहा, दो लाख रुपए, तो उसने कहा, यह दो लाख रुपए एक एमसी (पार्षद) को दे दे, मैंने दे दिए, फिर दो दिन बाद फोन आया और कहा कि एक लाख रुपए दूसरे एमसी (पार्षद) को दे दे, मैंने दे दिए।
दरोगा पर धमकाने के लगे आरोप
एसएचओ पर तस्कर को डराने धमकाने के आरोप लगे है। तस्कर ने आरोप लगाए कि उसके घर पर अवैध रूप से छापेमारी की गई। घर से कुछ नहीं पुलिस को हासिल हुआ।
आरोप लगाए , अब तक दरोगा को दस लाख रुपए दे चुका है। सरेआप आरोप लगाए कि उसे दरोगा से अपनी जान का खतरा है।
पूर्व विधायक के पास जाकर मांगी सहायता
तस्कर ने बताया कि जब वह बिल्कुल पूरी तरह से फंस गया था। उसे किसी जानकार ने पूर्व विधायक से मुलाकात कराई। विधायक के पास पूरे प्रमाण लेकर पहुंचा। उसने विधायक से अपनी जान को बचाने की गुहार लगाई तथा बताया कि कैसे वह इन लोगों के चंगुल में फंस गया। विधायक ने भरोसा दिया कि उसकी सच्चाई का पूरा साथ देंगे। ,