पुलिस मामलें की जांच में जुटी – आरोपी की गार्द में तैनात पांच पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज- डीएसपी सिटी एसएनई ब्यूरो. बठिंडा।
केंद्रीय जेल में बंद हत्यारोपी को शनिवार जेल से दवां दिलाने के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर आरोपी नवदीप सिंह निवासी गांव डिक्ख अपनी गार्द में तैनात पांच पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी गुरजीत सिंह रोमाणा ने जांच शुरू कर दी और आरोपी की गार्द में तैनात तीन पंजाब पुलिस एवं दो जेल पुलिस कर्मियों पर थाना कोतवाली में डयूटी दौरान कोताही करने के आरोप में केस दर्ज करने के आदेश दे दिए।
डीएसपी सिटी गुरजीत सिंह रोमाणा ने बताया कि कुछ माह पहले गांव चाऊके में कब्बडी खिलाडी की हत्या करने के आरोप में पकडे गया आरोपी नवदीप सिंह निवासी डिक्ख केंद्रीय जेल में बंद था। शनिवार को आरोपी को किसी बिमारी के उपचार हेतु दवां दिलाने के लिए तीन पंजाब पुलिस एवं दो जेल पुलिस कर्मी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां पर आरोपी पांचों पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
डीएसपी सिटी ने बताया कि आरोपी की गिरफतारी के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस के अलावा थाना कोतवाली में पुलिस की ओर से आरोपी को सिविल अस्पताल लेकर आने वाले पांचों पुलिस कर्मियों पर डयूटी में कोताही करने के आरोप में केस दर्ज किया जाएगा।