बेशर्म मां–चंद पैसों की खातिर किशोरी को सौंपा हैवान के दुश्मनों पास…बारी-बारी 6 ने किया होटल के कमरे में सामूहिक बलात्कार

एसएनई न्यूज़.बठिंडा।

यहां पर एक बेशर्म मां ने चंद पैसों की खातिर अपनी बच्ची को जिस्म के भूखे हैवानियत के दुश्मनों को बचे दिया। इन छह दारिंदों ने उस किशोरी को अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए बारी-बारी उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। फिलहाल खून से लथपथ युवती को बठिंडा के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों के सहयोग से ईलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मां अपने पति से पिछले दस साल से अलग रह रही थी। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के बयान पर उसकी सगी मां को मिलाकर लगभग नौ के खिलाफ कठोर धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल कथित आरोपी फरार बताए जा रहे है। 


पुलिस को दी जानकारी में किशोरी ने बताया कि वह स्कूल की छात्रा है। मां-बाप दोनों पिछले दस साल से अलग-अलग रहते है। वह खुद मां के पास रहती है। मां ने उसे कहा कि जीरकपुर में जाना है। वह जीरकपुर एक होटल में चली गई। वहां पर पूर्व में मौजूद छह लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया तथा मुंह पर कपड़ा बांध दिया। 


किसी तरह से होटल से भाग गई। खून से लथपथ किशोरी अपने पिता के पास पहुंच गई। पिता ने बेटी को अस्पताल दाखिल कराया। सूचना मिलने पर बठिंडा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किशोरी की हर दुखदायक बात को अपने बयान में नोट किया। हालांकि, मामला दूसरे शहर जीरकपुर से जुड़ा है, जबकि बठिंडा पुलिस ने इंसानियत का परिचय देते हुए कानून प्रावधान को ध्यान में रखते हुए यहां पर जीरो कंप्लेट दर्ज कर ली गई। 


पुलिस के मुताबिक जिन अपराधियों के नाम किशोरी ने अपने बयान में दर्ज कराए है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उनकी विशेष टीम इनको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। जीरकपुर पुलिस से वार्तालाप कर ली गई। फिलहाल अपराधी फरार है। जल्द पकड़ लेने तथा किशोरी को इंसाफ देने का पुलिस दावा कर रही है।
  

50% LikesVS
50% Dislikes