रेल लाइन पर किसानों-व्यापारियों का लगा विशाल धरना……चार ट्रेन रद्द, 11 बजे आश्वासन मिलने के उपरांत धरना उठाया

सांकेतिक तस्वीर

मेल गाड़ियों के बंद किए स्टॉपेज बहाल करने की लगाई गुहार

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा।
रेलवे विभाग द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ियों के बंद किए स्टॉपेज बहाल करने के लिए मंडी निवासियों द्वारा किसान जत्थेबंदियों के सहयोग से रेलवे ट्रैक पर धरना लगाकर रेल यातायात बाधित कर दिया। करीब साढ़े चार घंटे चले इस धरने के कारण जहां दो मेल गाड़ियों को बठिंडा से किसी अन्य रास्तें के जरिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि रेलवे को चार यात्री ट्रेन को रद्द भी करना पड़ा। धरने में शामिल लोगों में भारी उत्साह था और वह स्टॉपेज बंद करने को रेलवे विभाग की धक्केशाही बता रहे थे। रेलवे अधिकारियों द्वारा 12 अप्रैल को डिविजनल रेलवे मैनेजर अंबाला से मीटिंग फिक्स करने के  आश्वासन उपरांत धरना समाप्त कर दिया।

इस मौके पुलिस जवानों समेत महिला पुलिस भारी गिनती में तैनात थी। रेलवे ट्रैक पर धरना शुरू होने के बाद रेलवे विभाग के एरिया ट्रैफिक मैनेजर हरमीत सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, डीएसपी. हरिन्द्र सिंह और नायब तहसीलदार अवतार सिंह मौके पर पहुंचे और एक्शन कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत की। मौके पर विशेष रूप से मौजूद विधायक मास्टर जगसीर सिंह ने रेलवे अधिकारियों से बातचीत करते हुए लोगों की जायज मांगों का समर्थन किया।

रविवार सुबह 6 बजे से शुरू इस धरने के कारण फाजिलका से दिल्ली जाने वाली मेल गाड़ी और श्री गंगानगर से हरिद्वार जाने वाली इंटरसिटी मेल गाड़ी बठिंडा स्टेशन पर रुकी रही।  गाड़ी में बैठे यात्रियों को कोई दिक्कत न आए एक्शन कमेटी द्वारा यात्रियों के लिए चाय पानी का प्रबंध किया और उन्हें बसों पर ले जाने के लिए वाहनों का प्रबंध किया। 

धरने में संबोधन करत भाकियू के नेता होशियार सिंह, बलजीत सिंह, मोठू सिंह कोटड़ा, डकौंदा के ब्लाक अध्यक्ष, मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर शमशेर सिंह, डॉक्टर गुरदीप सिंह और डॉक्टर राम कुमार दोशी ने रेलवे विभाग की धक्केशाही की कड़ी निंदा करते कहा कि सरकार ने लोगों को सहूलियत तो क्या देनी थी बल्कि मिलने वाली सहूलियत भी छीन ली। एक्शन कमेटी के अश्वनी कामरेड, प्रदीप दीपा, पवन भोला, वरिन्द्र बब्बू व नगर कौंसिल के अध्यक्ष जॉनी बंसल ने कहा कि स्टेशन पर स्टॉपेज बहाल करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री, रेलवे विभाग के जीएम., सांसद भाजपा सीपी. जोशी चित्तौड़गढ़ और रेलवे बोर्ड की ऑल इंडिया यात्री सर्विस कमेटी के सदस्य को डैपूटेशन और लिखती पत्रों के जरिए अवगत करवाने के बावजूद किसी द्वारा ध्यान न दिए जाने पर रोष में आए मंडी निवासियों ने रेलवे बोर्ड की धक्केशाही के खिलाफ यह धरना लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। 

मंडी निवासियों ने मांग की भुच्चो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का स्टॉपेज यकीनी बनाया जाए। अंत में रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक्शन कमेटी की बैठक में 12 अप्रैल को डीआरएम अंबाला के साथ 11 बजे मीटिंग रखे जाने के बाद धरना समाप्त किया गया। एक्शन कमेटी के नेताओं नीरज बंसल, बिरज सिंगला, नवीन सिंगला ने कहा कि अगर रेलवे अधिकारियों ने मंडी की जायज मांग को अनदेखा किया तो संघर्ष को तेज कर लगातार रेलवे ट्रैक पर धरना दिया जाएगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes