केंद्रीय जेल ‘BATHINDA’ पहुंची ‘SIT’……कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से जुड़ा है मामला

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का जेल में साक्षात्कार को लेकर विशेष जांच दल (एसआईटी) केंद्रीय जेल बठिंडा पहुंची। इस टीम का हिस्सा डीजीपी (मानवाधिकार) प्रबोध कुमार बान, एआईजी डॉ. एस राहुल और निलंबरी जगदाले है। जिस बैरक में कुख्यात गैंगस्टर को रखा गया था। वहां पर हर पहलू से टीम ने जांच की। जेल के अधिकारियों तथा सीआईए स्टाफ से भी पूछताछ हुई। इंटरव्यू में दिखाई जा रही लोकेशन की भी जांच की गई।गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर 2 एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले टीम राजस्थान में उस जेल में भी गई, जहां पहले गैंगस्टर को ठहराया गया था। एसआईटी को अपनी जांच में यह पता लगाना है कि उसका इंटरव्यू किस जेल से हुआ था। इसके लिए जेल अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है।


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू 2023 में 14 और 17 मार्च को प्रसारित हुआ था। हालांकि उस समय पंजाब पुलिस पर सवाल उठे थे। फिर डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया था कि इंटरव्यू बठिंडा या पंजाब की किसी भी जेल से नहीं हुआ है। 


गुजरात की जेल में है लॉरेंस


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की जेल में नशा तस्करी से जुड़े केस में बंद है। अब वह आने वाले कुछ समय में पंजाब समेत विभिन्न राज्यों में दर्ज केसों में फिजिकल रूप में पेश नहीं होगा। गुजरात की अहमदाबाद स्थित सेंट्रल जेल से ही उसकी ऑनलाइन या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी कराई जा रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उस पर सीआरपीसी की धारा 268 लगा दी है।

100% LikesVS
0% Dislikes