वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
यहां पर 2 हादसों ने 5 लोगों की जिंदगियां छीन ली। यह हादसा लंबी इलाके तथा बठिंडा-मलोट हाईवे का बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि दोनों हादसे इतने दर्दनाक थे कि सभी की मौत काफी बुरे तरीके से हुई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी।
सड़क हादसे में धागा फैक्टरी में काम करने वाले 3 मजदूर लंबी के पंजाब रोड पर रविवार रात करीब 9 बजे एक मोटरसाइकिल से कुछ सामान लेकर लौट रहे थे कि उन्हें अज्ञात वाहन ने कुचल डाला। हादसे में तीनों की तत्काल मौत हो गई।
मृतकों की पहचान महेश (25) पुत्र मोती लाल निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) विनय (23) पुत्र राम सागर निवासी बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) और अजय (24) पुत्र राम बरिस निवासी पटना (बिहार) के रूप में हुई है।
वहीं देर रात बठिंडा-मलोट हाईवे पर कैंटर व बोलेरो गाड़ी की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में से एक की पहचान वरिंदर कुमार (16) के रूप में हो पाई है। जबकि, दूसरे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं घायल बूटा सिंह मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे गंभीर हालत में बठिंडा रेफर कर दिया गया है।