परिवहन मंत्री की बड़ी कार्रवाई…..बठिंडा आरटीए भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त होने पर नौकरी से निलंबित..कानून को ताक पर रख एक बस को जारी कर दिया परमिट

प्रतीकात्मक तस्वीर

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा। 

पंजाब की सत्ता में आम आदमी नेतृत्व वाली सरकार एक्शन मोड में हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी। पूर्व में अपने सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर विजय सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सामने आया तो बिना देरी किए मंत्री पद से हटा दिया, फिर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत मामला दर्ज करा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 

अब ताजा मामला बठिंडा का सामने आया है। राज्य के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने वहां के आरटीए के भ्रष्टाचार  का आरोप पाए जाने पर नौकरी से तत्काल निलंबित कर दिया। आरोपी अधिकारी की पहचान बलविंदर के नाम से हुई। पता चला है कि कानून को नजरअंदाज करते हुए उक्त अधिकारी ने किसी निजी बस कंपनी की एक बस को बिना जांच-पड़ताल किए परमिट जारी कर दिया। पता चला है कि एक निजी बस कंपनी की कई बस बिना परमिट की चल रही हैं। पिछले दिनों परिवहन मंत्री लाल जीत सिंह के संज्ञान में मामला आया। मामले की जांच पड़ताल हुई। 

प्रमाण सामने आए कि उक्त निजी बस कंपनी का गौरखधंधा लंबे समय से चल रहा हैं। उन्हें संरक्षण देने का सरकारी अधिकारी (आरटीए) का काम कर रहा हैं। कई बार अधिकारी को विभाग की तरफ से चेतावनी भी मिल चुकी थी।  सत्ता में आप सरकार आई तो राज्य के परिवहन मंत्री ने उक्त अधिकारी के खिलाफ परिवहन विभाग के सचिव से रिपोर्ट तलब कर ली। उन्होंने अधिकारी की जांच पड़ताल कराई। इसमें अधिकारी की संलिप्तता सामने आई। फिलहाल, अधिकारी को नौकरी से निलंबित कर दिया गया। सत्ता में आप सरकार का जनता के बीच एक अच्छा संदेश है, लोग के जहन में अब मौजूदा सरकार का विश्वास पैदा होने लगा हैं।

एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता की है बस

सूत्रों से पता चला है कि जिस बस को परमिट जारी किया था, उक्त बस कंपनी का ताल्लुक एक बड़ी राजनीति पार्टी के नेता से हैं। बताया जा रहा है कि नेतागिरी की धौंस की वजह से बिना परमिट कई बसें चल रही हैं। हैरानी करने वाली बात सामने आई कि एक बस परमिट पर सैंकड़ों बसें लंबे रूट पर चल रही हैं। पता चला है कि परिवहन विभाग ने उक्त बस कंपनी के खिलाफ भी जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि गैर-कानूनी तरीके से चल रही बस कंपनियों के खिलाफ आप सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती हैं। 

100% LikesVS
0% Dislikes