एसएनई नेटवर्क.बठिंडा।
पंजाब के बठिंडा जिले में 25 वर्षीय युवती के प्रेम संबंधों से खफा माता-पिता और दो भाइयों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं हत्या का राज छिपाने के लिए परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया और उसकी अस्थियां पानी में विसर्जित भी कर दीं। मामले में मृतक युवती के दादा की शिकायत पर थाना तलवंडी साबो पुलिस ने पिता मेजर सिंह, मां सर्बजीत कौर, भाई राम सिंह व लक्ष्मण सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई राम सिंह को गिरफ्तार किया है, बाकी फरार हैं। पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि बाकी आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।
थाना तलवंडी साबो पुलिस के पास गुरचरण सिंह निवासी गांव नंगला ने शिकायत दी कि उसकी गगनदीप कौर नाम की एक पोती थी, जिसकी उम्र करीब 25 साल थी और कॉलेज में पढ़ती थी। उसकी पोती गगनदीप कौर किसी युवक से प्रेम करती थी और उसके साथ शादी करना चाहती थी लेकिन उसके बेटे मेजर सिंह, बहू सर्बजीत कौर व पोते राम सिंह व लक्ष्मण सिंह उसकी पोती गगनदीप कौर के प्रेम संबंधों के खिलाफ थे और वह उसकी युवक से शादी करवाने से इनकार कर चुके थे, जबकि उसकी पोती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद कर रही थी। इस बात पर घर में झगड़ा होता था।
2 अगस्त को भी हुआ था विवाद
दो अगस्त को भी इसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसके बड़े पोते राम सिंह ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण सिंह, पिता मेजर सिंह और मां सर्बजीत कौर के साथ मिलकर पोती की हत्या करने की साजिश रची और रात के समय कमरे में सो रही गगनदीप कौर के मुंह में तकिया रखकर उसकी सांसे बंद कर हत्या कर दी। इसके बाद मामले की किसी को भनक न लग सके, उसकी लाश का अंतिम संस्कार कर अस्थियां पानी में बहाकर सबूत मिटा दिया।
हत्या का मामला दर्ज
थाना तलवंडी साबो के एसएचओ और मामले के जांच अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि पहले गुरचरण सिंह अपने बेटे और पोतों से डर गया था लेकिन बीते दिनों वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने गुरचरण सिंह के बाद सभी लोगों को नामजद कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, जबकि आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।