SNE NETWORK.BATHINDA.
बठिंडा के गांव बुर्ज मानशाहिया में मंगलवार रात को ग्रामीणों ने पोलिंग स्टाफ को बंधक बना लिया। लोगों ने इमारत के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और खुद गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। गांव में सरपंच पद पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। कांग्रेस उम्मीदवार ने पोलिंग स्टाफ पर धांधली का आरोप लगाया है। वहीं, सैकड़ों ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जिला प्रशासन के खिलाफ धरना देते हुए चुनाव मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
बठिंडा के डिप्टी कमिशनर कम जिला चुनाव अधिकारी शौकत अहमद का कहना था कि वो उक्त पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। दूसरी तरफ पोलिंग स्टाफ को आजाद करवाने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। इस हंगामे के एक घंटे बाद चुनाव नतीजों की घोषणा की गई। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी हरलाल सिंह लाली को 9 वोटों से जीत मिली है। सरपंच चुनाव के नतीजे के बाद ग्रामीणों ने पोलिंग स्टाफ को भी मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया है। डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने इसकी पुष्टि की है।