एसएनई नेटवर्क.बठिंडा।
पानी की डिग्गी में 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बाबू पुत्र सोनू (08), गुरदित सिंह पुत्र हरजीत सिंह (14) निवासी धोबीआना बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। मामला, बठिंडा के माडल टाउन एरिया का बताया जा रहा हैं। दोनों मृतकों के शवों को नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने डिग्गी से बाहर निकाला।
धोबीआना बस्ती निवासी आकाश ने बताया कि वह बाबू और गुरदित सिंह नाम के अपने दोस्तों के साथ मंगलवार दोपहर माडल टाउन एरिया में स्थित पानी की डिग्गी पर पहुंचे तो वहां पर बाबू और गुरदित उक्त पानी की डिग्गी में नहाने उतरे लेकिन वह पानी की डिग्गी में नहीं उतरा। जब 5 मिनट तक वे बाहर नहीं आए तो वह दोनों दोस्तों के परिजनों को बुलाने घर चला गया। वहीं, मौके पर जब दोनों बच्चों के परिजन पहुंचे तो उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद वाटर विभाग के अधिकारियों ने उक्त घटना की सूचना नौजवान वेलफेयर सोसायटी के कंट्रोल रूम पर दी।
घटना की सूचना मिलने पर सोसायटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और पानी की डिग्गी में बच्चों की तलाश शुरू की। गुरदित का शव पानी की डिग्गी से कुछ ही समय में बरामद हो गया जबकि बाबू के शव को ढूंढने के लिए संस्था सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद गुरदित का शव डिग्गी से बाहर निकाला गया।
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मौके पर पहुंचे मृतक गुरदित और बाबू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं अपने दोनों दोस्तों को गंवाना वाला आकाश गुमसुम हो गया, उसे परिजन जबरदस्ती घर ले गए। संस्था अध्यक्ष सोनू ने बताया कि दोनों बच्चों के शवों को संस्था द्वारा सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए जाएंगे।