वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
अनुशासन में रहने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में इन दिनों कुछ नहीं चल रहा है। खासकर, पार्टी का युवा वर्ग 2 हिस्सों में बट चुका है। अक्सर एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई न कोई षड्यंत्र रचता है। ताजा मामला, बठिंडा से जुड़ा है, यहां पर युवा शिअद के 2 पक्ष में किसी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। खूब कुर्सियों मेज एक दूसरे पर फेंकने के लिए चली। सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि युवक अकाली दल ने सांसद प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल के पक्ष में एक कार्यक्रम किसी निजी रिसोर्ट में रखा गया था। अब कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। स्थिति अब नियंत्रित बताई जा रही है। चर्चा, इस बात की भी चल रही है कि अगर पार्टी में युवा विंग में अनुशासन नहीं है तो कैसे पार्टी इस सीट को जीत पाएंगी। इससे साफ तौर पर पार्टी में एक-दूसरे के खिलाफ घृणा नजर आ रही है। शिअद के किसी बड़े नेता ने इस मसले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की। लेकिन, चर्चा का बाजार काफी गर्म हो चुका है।
बठिंडा लोकसभा सीट से शिअद की तरफ से हरसिमरत कौर बादल चुनाव लड़ रही है। पार्टी के हर विंग की तरफ से उन्हें जीत दिलाने के लिए प्रकार का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच यूथ विंग उन्हें खुश करने के लिए कार्यक्रम करने में जुट चुका है। यूथ विंग ने हरसिमरत कौर बादल के समर्थन में एक कार्यक्रम किसी रिसोर्ट में आयोजित किया था। बादल ने वहां पर पहुंचना था। इस बीच किसी बात को लेकर 2 यूथ विंग के बीच विवाद हो गया। कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेता भी उपस्थित थे। विवाद इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर कुर्सियां मेज चलाने आरंभ कर दिए।
हालांकि, पुलिस का बंदोबस्त भी पूरा किया गया था। लेकिन, पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। हिम्मत ही नहीं जुटा पाई कि विवाद को कैसे खत्म किया जाए। पता चला है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सुरक्षाकर्मियों ने हिम्मत जुटाकर मामले को शांत कराया। अलग-अलग ले जाकर उन्हें समझाया गया। फिर कुछ समय बाद मामले को शांत कर लिया गया। हरसिमरत कौर बादल को विवाद की सूचना मिली तो उन्होंने वहां पर पहुंचने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया। इस मामले की सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हो रही है। पार्टी की किरकिरी भी खूब हो रही है।