वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
शिवसेना के नेता सुरक्षा लेने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर कई हथकंडे अपना रहे है। ऐसा मामला, पंजाब के बठिंडा से सामने आया। वहां के एक स्थानीय शिवसेना नेता ने सुरक्षा हासिल करने के लिए अपने साथी के सहयोग से खुद पर फायरिंग करवा ली। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो नेता की शर्मनाक करतूत का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल नेता तथा अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बात की पुष्टि, पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने की।
अधिक जानकारी देते हुए शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उनके पास पिछले दिनों शिवसेना नेता मनिंदर सिंह उर्फ मन्नी ने एक शिकायत दर्ज कराई कि उसके कार्यालय पर कुछ अज्ञात ने उसे जान से मारने की नीयत से गोलीबारी की। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई। पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया। एक विशेष टीम को नियुक्त किया। टीम ने हर पहलू से अपनी जांच को आरंभ किया। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि टीम ने वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया तो उन्हें नेता पर झूठी साजिश रचने का पता लगा।
विशेष टीम ने नेता को पूछताछ के लिए पुलिस थाना बुलाया गया। टीम ने नेता के समक्ष उसकी झूठी साजिश के हर सबूत रख दिए। पुलिस के समक्ष नेता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। नेता के अन्य साथी अवीश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। इस झूठी साजिश को लेकर शिवसेना की काफी किरकिरी हो रही है। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व भी पुलिस ने कई शिवसेना नेताओं को झूठी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।