एसएनई नेटवर्क.बठिंडा।
हनुमान चौक स्थित एक होटल में पुलिस की वर्दी पहन कर आए लुटेरों द्वारा शनिवार को 42 लाख रुपए लूट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि प्रमुख अभियुक्त अमृतसर पुलिस से निलंबित एएसआई है। उसने ही इस वारदात को अपने साथी सहित अंजाम दिया था। पुलिस विभाग की स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कथित अपराधी को पहचान लिया। पुलिस थाना में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गिरफ्तारी के लिए लगभग चार टीम का चयन हुआ। दबिश देकर जल्द गिरफ्तार करने की बठिडा पुलिस द्वारा पुष्टि की जा रही है। पता चला है कि इस घटना के बाद आरोपी अपने साथ पीड़ित गुरप्रीत सिंह और लक्की को भी साथ ले गए थे। लेकिन उन्हें मलोट रोड पर छोड खुद अमृतसर की ओर फरार हो गए थे। पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी देते कहा कि होटल में पुलिस की वर्दी पहन अपने साथियों समेत आया आरोपी गुरलाल सिंह अमृतसर पुलिस से निलंबित एएसआई है। उसी ने ही अमृतसर के ट्रेवल एजेंट जगदीश के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस टीम अब उक्त आरोपी एएसआई गुरलाल सिंह एवं उनके साथियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफत से बाहर है। पता चला है कि लगभग एक वर्ष पहले आरोपी एएसआई से एक आरोपी भाग गया था। उस मामले में आरोपी एएसआई सस्पेंड चला आ रहा था।
तरनतारन में भी मारी थी फर्जी रेड
इस लूट की घटना से पहले आरोपी एएसआई ने अपने बेटे के साथ मिलकर तरनतारन में एक अन्य जगह पर भी फर्जी छापेमारी की थी। सूत्रों के अनुसार आरोपी एएसआई सस्पेंड होने के बाद लगातार ऐसी वारदात को अंजाम दे रहा था। एसएसपी जे इलेनझेलियन का कहना था कि उक्त मामले में पूरी जांच पड़ताल के बाद ही खुलासा किया जाएगा।