BATHINDA–इस क्षेत्र में महिला का छीना बाइक सवारों ने पर्स……महिला बच्चे सहित गिरी जमीन पर….सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर….पुलिस के हाथ अब तक खाली

एसएनई नेटवर्क.बठिंडा। 

बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल टीचर का पर्स छीन लिया और फरार हो गए। महिला की गोद में बच्चा भी था। छीना-झपटी के दौरान दोनों सड़क पर गिर गए, जिसके बाद बदमाश बड़े आराम से वहां से फरार हो गए। वारदात की तस्वीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी हैं। मामला बठिंडा के शहर का बताया जा रहा हैं। शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है।

महिला की पहचान रुपिंदर कौर के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह स्कूल में टीचर है। पढ़ाने के बाद वह घर जा रही थी। उसकी गोद में छोटा बच्चा भी था। जब वह अजीत रोड पर गली नंबर 26 के पास पहुंची तो बाइक सवार 2 युवक उसका पीछा करने लगे।


पर्स में थे महत्वपूर्ण दस्तावेज


उसे शक हुआ तो वह सड़क के किनारे होकर चले लगी। इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक से उसका पर्स छीन लिया। झपटमारी के दौरान बच्चा और वह जमीन पर गिर गए। उसने शोर भी मचाया, लेकिन उससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हाे गए। रुपिंदर कौर ने बताया कि उसके पर्स में फोन, कैश और जरूरी कागजात थे।


पुलिस पर लगा यह आरोप


रुपिंदर कौर का कहना है कि वह थाने के कई लगा चुकी है। पुलिस कर्मचारी कोई न कोई बहाने बनाकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज नहीं कर रहे। उसका कहना है कि पुलिस इस कार्यशैली के चलते महिलाएं घर से बाहर निकलने में डरने लगी हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes