वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
एक डेरे में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी का मामला सामने आया। मामला, बठिंडा के गांव दान सिंह वाला का बताया जा रहा हैं। बेअदबी करने के आरोप में डेरा मुखी सहित 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डेरे के पाठी के कमरे से शराब की बोतल हासिल हुई है।
मामला तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो की धर्म प्रचार कमेटी के ध्यान में आने के बाद पांच प्यारों ने उक्त डेरे में जाकर जांच की तो पाठी धर्म सिंह फरार हो गया। लोगों ने मौके से डेरे के मुखी बख्तौर दास, भोला दास को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने थाना नेहिया वाला में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।
यह था पूरा मामला
दरअसल, गांव दान सिंह वाला में स्थित एक डेरे में एक परिवार की ओर से अखंड पाठ प्रकाश करवाया गया। गांव के कुछ लोगों को पता चला कि डेरे में पाठी शराब का सेवन करता है। लोगों ने इसकी सूचना तख्त दमदमा साहिब की धर्म प्रचार कमेटी को दी। जांच के दौरान पाठी धर्म सिंह के कमरे से शराब बरामद की। वहीं कमरे में पड़े एक बक्से से धार्मिक ग्रंथ के फटे हुए अंग मिले।