BATHINDA…..नहीं सोचा था किसी ने जन्म दिन के एक सप्ताह पहले अमरजीत की हादसे में चली जाएगी जान….घर में मातम का माहौल

ROAD ACCIDENT SNE FRESH IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

देर रात भयानक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो कार सवार युवक की जान चली गई। हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो के चिथड़े उड़ गए। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मरने वाला संगरूर का बताया रहा है। उसकी पहचान अमरजीत सिंह (20) के तौर पर हुई। पता चला है कि मृत युवक का अगले सप्ताह 18 दिसंबर को जन्मदिन था।


बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव धनौला के पास हरिगढ़ नहर के पुल पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में अमरजीत सिंह अकेला सवार था। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं उसके पीछे आ रही दूसरी स्कॉर्पियो टकरा गई। हालांकि उसमें सवार लोग बच गए।


अमरजीत सिंह स्कॉर्पियो पर सवार होकर मोगा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह हरिगढ़ पुल पर पहुंचा तो गाड़ी की तेज रफ्तार होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और कार पुल के डिवाइडर से टकरा गई। जब गाड़ी डिवाइडर से टकराई तो कार का इंजन टूटकर दूर जा गिरा। पीछे आ रही स्कॉर्पियो सवार युवकों ने कड़ी मशक्कत से अमरजीत सिंह को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

100% LikesVS
0% Dislikes