वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
यहां पर आए दिन शराब के ठेकों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला सामने आया कि शराब के ठेके से लाखों लूट कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए। वारदात, देर रात्रि बठिंडा के एक क्षेत्र की बताई जा रही है। ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी पर तेजधार हथियार से कई वार किए। घायल कर्मचारी दीपू का एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ठेका एक प्रदेश की एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े बड़े नेता का है। फिलहाल, पुलिस ने घायल दीपू के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
देर रात्रि बठिंडा के एक गांव में स्थित शराब के ठेका खुला था। ठेका में कर्मचारी काम कर रहा था। अचानक एक मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात ठेके पर पहुंच जाते है। उन्होंने ठेका कर्मचारी से विवाद करना आरंभ कर दिया। पैसे की गोलक से सारा पैसे देने की मांग की तो कर्मचारी उनके साथ भिड़ गया। अज्ञात बदमाशों ने तेजधार हथियारों से कर्मचारी पर कई वार किए। खून से लथपथ दीपू जमीन पर गिर गया। मौके से बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार हो कर फरार हो गए।
थोड़ी देर बाद लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचित किया गया। घायल को एम्स के अस्पताल भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि घायल को कई गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा से वारदात को अंजाम देने वाले चेहरों की पहचान की जा रही है। बता दें कि पिछले 2 दिन की भीतर कई शराब के ठेकों पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, किसी भी मामले में कोई भी गिरफ्तारी की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई।