BATHINDA BREAKING–पल-पल की जानकारी आईएसआई को देता था ऑटो चालक…………एटीएस ने किया गिरफ्तार, जानिए, क्या हुआ बड़ा खुलासा

सौजन्य इंटरनेट मीडिया

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

देश की सैन्य छावनी की महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) को मुहैया कराने वाले को आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार कर लिया। बठिंडा के गांव दुल्ले वाला का रहने वाला अमृतपाल सिंह गिल लंबे समय से आईएसआई के लिए काम कर रहा था। इसके 2 अन्य साथी यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ में अमृत पाल का नाम सामने आया। अदालत में पेश करने के उपरांत यूपी एटीएस अमृतपाल को ले गई। बताया जा रहा है कि बठिंडा की सैन्य छावनी में ऑटो चलाने का काम करता था। प्रत्येक जानकारी के लिए उसे आईएसआई काफी अच्छी रकम देती थी। 

जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों यूपी की आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को एक महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए कुछ लोग काम कर रहे हैं। देश में अशांति फैलाने के लिए एक योजना तैयार कर रहे हैं। टीम गाजियाबाद में अलग-अलग जगह दबिश देकर 2 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उगला कि वह लंबे समय से आईएसआई के लिए काम कर रहे हैं। उनका एक साथी बठिंडा का रहने वाला अमृतपाल सिंह बठिंडा की सैन्य छावनी में  ऑटो चलाने का काम करता हैं। पल-पल की जानकारी , उन्हें मुहैया करा रहा हैं। आगे आईएसआई को भेज दी जाती रहीं। 

एक विशेष टीम बठिंडा पहुंची। स्थानीय टीम की मदद से अमृतपाल सिंह को उसके गांव दुल्लेवाला में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पकड़े गए कथित अपराधी का पूर्व में ही अपराध से पुराना नाता हैं। पूर्व में एक मामला बेअदबी का दर्ज हैं। कुछ समय पूर्व जमानत पर बाहर आया। अच्छे पैसों की खातिर आईएसआई के लिए काम करना शुरू कर दिया। 

टीम ने खुलासा किया कि इस केस में उन्हें कई महत्वपूर्ण सबूत हासिल हुए। कई लोग इसमें शामिल हैं। आने वाले दिनों में अन्य की गिरफ्तारी का टीम दावा कर रही हैं।

100% LikesVS
0% Dislikes