SNE NETWORK.BATHINDA.
असामाजिक तत्वों की तरफ से ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश को रेलवे कर्मियों की मुस्तैदी के चलते बड़ा ट्रेन हादसा होने से बचा लिया गया। मामला, बठिंडा रेलवे स्टेशन पर स्थित दिल्ली रेल लाइन का बताया जा रहा है। गाड़ी की स्पीड कम होने के कारण रेल पटरी में रखे सरिया के बारे में जानकारी मिल गई। इस वजह से ट्रेन को पहले ही रोक दिया गया।
जानकारी अनुसार बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक के बंगी नगर के पास रविवार सुबह तीन बजे के करीब एक मालगाड़ी गुजरने वाली थी। इसी दौरान कैबिन मैन के साथ रेल ड्राइवर ने रेलवे ट्रैक में किसी अनहोनी की आशंका के चलते ट्रेन को रोक दिया व मामले की जानकारी रेलवे अधिकारियों व जीआरपी पुलिस को दी। अधिकारियों के साथ जीआरपी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि रेलवे ट्रैक के बीच में किसी ने सरिया का बंडल रखा था, जिससे रेल गाड़ी को डिरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ है। इससे पहले सूरत में भी ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई। पिछले 40 दिनों में ही करीब 20 घटना सामने आई हैं।
इस ट्रैक पर आधा दर्जन के करीब पैसेंजर ट्रेनों का आवागमन होता है। इसमें हजारों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी। इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में इसी तरह की साजिशों का खुलासा हो चुका है व कई ट्रेन हादसे का शिकार हुई हैं। केंद्र की तरफ से रेलवे ट्रैक से छेड़खानी करने व किसी तरह का रोधक लगाकर गाड़ी को गिराने की कोशिश करने वालों पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की हिदायत दी है।