BATHINDA BREAKING–शहर के 2 अलग-अलग जगह से मिले शव……..दहशत का माहौल, पुलिस जांच में जुटी….सीसीटीवी फुटेज की ली जा रही मदद

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

यहां पर 2 अलग-अलग जगह से शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। एक शव की पहचान 70 वर्षीय मुंशी के तौर पर हुई, जबकि, दूसरी के बारे अभी तक नहीं पता चल पाया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई आरंभ कर दी। पुलिस की जांच हत्या के एंगल से भी जोड़ कर शुरू कर दी,ताकि सच्चाई का पता लग सकें। फिलहाल, लोगों में भय का माहौल सता रहा है। 

शहर बठिंडा में रविवार को उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब, पुलिस को 2 अलग-अलग जगह से फोन आया कि शव संदिग्ध हालत में बरामद हुए। एक शव फाटक के पास गंदे नाले पर पड़ा था, जबकि, दूसरा शव पार्क में स्थित झूले के साथ लटक रहा था। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है, जबकि, पुलिस हत्या के एंगल से भी अपनी जांच को आरंभ कर दिया। एक शव की पहचान मुंशी के तौर पर हुई। परिवार के मुताबिक, मानसिक तौर पर लंबे समय से परेशान चल रहे थे। घर से कब बाहर चले गए, किसी को पता तक नहीं चला। गुमशुदगी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई, इसके बारे पुष्टि नहीं हो पाई। 

बताया जा रहा है कि अज्ञात शव के बारे अभी तक कुछ मालूम नहीं हुआ। किसी ने पहचान नहीं की, इसलिए किसी संस्थान ने शव को अपने शवगृह में रखवा लिया। पुलिस विभाग से पता चला है कि वह घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा से भी पता लगा रही है कि किसी तरह उन्हें सुराग हासिल हो जाए। 

100% LikesVS
0% Dislikes