वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
गिद्दड़बाहा के डेरा सिद्ध बाबा गंगाराम में सिलेंडर की विस्फोट होने के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि लंगर पकाने वाले आग लगने को पूर्व में भाप नहीं पाए, जिस वजह से सिलेंडर में विस्फोट हो गया। पता चला है कि डेरे में बाबा जी की 93वीं बरसी को लेकर श्रीमद्भागवत कथा चल रही थी। डेरे में श्रद्धालुओं के लिए लंगर तैयार किया जा रहा था। इस विस्फोट में लगभग 1 दर्जन के करीब सेवक बुरी तरह से झुलस गए। इनमें 5 की हालत काफी चिंताजनक होने की वजह से उन्हें बठिंडा में रेफर कर दिया गया। प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच करवा रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे किसकी लापरवाही रही, उसके बारे पता लगाने में समय लग सकता है। इस बात का भी दावा किया गया कि आरोप साबित होने पर किसी को बर्दाशत नहीं किय़ा जाएगा। कानून के मुताबिक, ठोस कार्रवाई होगी।
घायलों की पहचान
घायलों की पहचान गुरभगत, श्याम लाल, गौरव कुमार, अमृतपाल सिंह व सुमित कुमार, साधु राम व कालू राम के तौर पर हुई । इनमें साधु राम व कालू राम की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया है। उधर, घटना की सूचना मिलने पर शिअद के नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, आप नेता एडवोकेट प्रितपाल शर्मा, नगर काउंसिल अध्यक्ष नरेंद्र मुंजाल, बिंटा अरोड़ा ने घायलों का हाल जाना। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत कुमार भी मौके पर पहुंचे।