वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
देश को फिर से खौफ में ले जाने की एक वारदात को अंजाम देने वाले 3 कथित अपराधियों को पकड़ने का पुलिस ने दावा किया। इस बात की पुष्टि, पंजाब पुलिस निदेशक गैरव यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर की। बताया जा रहा है कि कथित अपराधी खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े है। विदेश से उन्हें आदेश मिला था कि शहर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थित नारे लिखने का, जिसे उन्होंने अंजाम भी दे दिया था। पुलिस ने तकनीकी आधार पर इनकी गिरफ्तारी की। पुलिस के हाथ कई अहम सबूत भी हाथ लगें है , जिसे जांच का हवाला का विषय देते पुलिस अधिकारी जानकारी भी साझा नहीं कर रही है।
आगे की जानकारी देते, पंजाब पुलिस निदेशक ने कहा कि कुछ दिन पहले बठिंडा शहर की दीवारों पर प्रतिबंधित खालिस्तानी नारे लिख दिए गए। मामला, अति संवेदनशील होने की वजह से जांच-पड़ताल काउंटर इंटिलेंजेंस को सौंप दिया गया। जांच टीम ने इस पूरे प्रकरण में 3 कथित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर खालिस्तानी सामाग्री भी हासिल हुई।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि कथित अपराधी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़े हैं। 27 अप्रैल को बठिंडा के जिला प्रशासनिक परिसर और न्यायालय परिसर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे। वहीं 9 मई को दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे गए थे।