BIG NEWS……. चिट्टे की वजह से 2 नाबालिग अपराधियों ने पुजारी के सिर पर कर दिए दर्जन भर वार, लूट ले गए इतने पैसे, जानें, कहां का है मामला

crime-news

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

नशे ने इस कदर युवाओं का बुरा हाल कर दिया है वह नशे की पूर्ति के लिए इंसानियत की जान लेने से भी नहीं पीछे हटते है। ताजा मामला, पंजाब के जिला बठिंडा के एक क्षेत्र से जुड़ा है। यहां पर स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला कर उससे लगभग 5 हजार नकदी छीन ली गई। बताया जा रहा है कि पुजारी के चेहरे तथा सिर पर तेजधार हथियार से हमला किया। अस्पताल में भर्ती पुजारी की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने वाले 2 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी अनुसार गांव फूल्लो मिट्ठी ब्लॉक संगत मंडी में स्थित श्री हनुमान मंदिर के पुजारी व सेवादार धर्म दास हर रोज की तरह शुक्रवार देर रात मंदिर के दरवाजे बंद कर रहे थे। इसी दौरान 2 अज्ञात युवक मंदिर में आए और पुजारी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। कथित अपराधी युवकों ने पुजारी के सिर व चेहरे पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिसके कारण वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गए और आरोपी युवक उनकी जेब से करीब 5000 रुपये निकालकर मौके से फरार हो गए।


पुजारी के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मंदिर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल पड़े पुजारी को उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर घायल पुजारी की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद शीर्ष पुलिस अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस टीम पहुंची। मामले की जांच जारी है।

100% LikesVS
0% Dislikes