वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
देश की नामी हस्तियों तथा विरोधी गैंग के सदस्यों को ठिकाने लगाने के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर विदेश में बैठे गैंगस्टर गोलड़ी बराड ने बड़ी योजना बनाई थी। इस पर लगभग 1 साल से काम चल रहा था। काम को अंजाम देने के लिए पंजाब तथा राजस्थान के शार्प शूटरों को काम पर लगा दिया गया था। इस बात की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (#AGTF) को भनक लगी तो राजस्थान स्पेशल पुलिस के सहयोग से उन्हें राजस्थान से पकड़ लिया गया। इनकी कुल संख्या 3 बताई जा रही है। गिरफ्तारी बठिंडा (#AGTF) ने की। बताया गया है कि इनके कब्जे से अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस के निदेशक ने अपने एक्स अकाउंट पर की।

विदेश में बैठ कर गोलडी बराड़ आए दिन कोई न कोई वारदात को अंजाम देता है। अब पंजाब पुलिस ने भी इनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए विशेष टीमें गठित कर दी है जोकि लगातार इनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर नापाक मंसूबों को मिट्टी में मिला रही है। अब नई योजना को नाकाम करते हुए पुलिस के (#AGTF) ने इस बात को सिद्ध कर दिखाया है। राजस्थान पुलिस की विशेष टीम के सहयोग से इन्हें राजस्थान के एक भाग से गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में कबूला कि वह देश की नामी हस्तियों तथा अपने विरोधी गैंग के सदस्यों को ठिकाने लगाने वाले थे। इस पर काम तकरीबन समाप्त हो चुका था। शेष अंजाम देना ही रह गया था।
पूछताछ में होगा बड़ा खुलासा
टीम के एक सदस्य ने अपनी पहचान नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि देश की नामी हस्तियों में बड़े-बड़े व्यापारी संगठन से जुड़े लोग थे। जोकि , उन्हें लंबे समय से रंगदारी नहीं दे रहे थे। इसलिए, अब उन्हें ठिकाने लगाने का समय आ गया था। किन-किन व्यापारियों का नाम उनकी सूची में था, इस बारे सार्वजनिक नहीं किया गया। विरोधी गैंग के सदस्य मोहाली, खरड़ के रहने वाले थे उन्हें मार देने का आदेश था।