BREAKING NEWS…..किस लिए नजरबंद किया लक्खा सिधाना, पूर्व बॉलीवुड अभिनेता…जानिए, खास रिपोर्ट में….

वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा.बठिंडा।  

गैंगस्टर से बने समाजसेवी लक्खा सिधाना तथा एक पूर्व बॉलीवुड अभिनेता सहित कुल 1 दर्जन के करीब लोगों को पुलिस ने उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। कारण, मंगलवार को बुड्ढा नाला को लेकर इन्होंने एक बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। इस बीच किसी तरह का कोई टकराव न हो, उससे पहले ही पुलिस ने बहुत बड़ी कार्रवाई कर दी। इस बात पुष्टि, लक्खा सिधाना बेहद निकटतम साथी ने की। बताया जा रहा है कि इन सभी के आवास बाहर पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया। किसी को भीतर बाहर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। इतना ही फोन को भी सर्विलांस पर लगा दिया गया, ताकि, किसी के साथ कोई संपर्क नहीं कर सके। 

हाल ही में समाजसेवी लक्खा सिधाना की एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से प्रसारित हुई। उनके पास एक पूर्व बॉलीवुड के अभिनेता खड़े थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि बुड्ढा नाला के दूषित पानी से लोगों का जीवन खराब हो रहा है। लोग गंदे तथा दूषित पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे है। कई लोग इसकी चपेट में आने से बीमार हो चुके है। इतना ही नहीं, कई तो जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हो चुके है। सरकार से लेकर प्रशासन एकदम चुप बैठा है। आगे किसी को इस दूषित पानी से मरने नहीं दिया जा सकता है। लोगों को साथ मिलकर सरकार तथा प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी। इसके लिए मंगलवार (यानी 3 दिसंबर) को प्रदर्शन करने का समय तय हुआ था। 

..इसलिए नजरबंद किया

बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस को पहले इनपुट मिला चुका था कि भयंकर टकराव की स्थिति हो सकती है। क्योंकि, दूसरे तरफ लोग इस प्रदर्शन का विरोध कर रहे है। यह प्रदर्शन किसी जोखिम से कम नहीं साबित हो सकती है, इसलिए, पुलिस ने एक दिन पहले ही इन सभी की एक सूची तैयार कर ली तथा बाद में इन्हें घरों में ही नजरबंद कर लिया। बताया जा रहा है कि पल-पल की जानकारी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को दी जा रही है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है। फोन सर्विलांस में लेने की बात का पुलिस के किसी बड़े अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। 

100% LikesVS
0% Dislikes