वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
पंजाब के पूर्व वित मंत्री और भाजपा नेता मनप्रीत बादल को दिल का दौरा पड़ गया। रविवार सुबह परिजन उन्हें बठिंडा के एक निजी लेकर पहुंचे। टेस्ट रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें साइलेंट अटैक आया। फिलहाल, सर्जरी के माध्यम से 2 स्टंट डाल दिए। हालत आगे से बेहतर बताई जा रही है। खतरे से बाहर है। पता चलने पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर बादल तथा केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर उनका हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंची। पता चला है कि उनके भीतर की नस एकदम जाम हो चुकी थी।
डॉक्टर राजेश ने बताया कि रविवार सुबह अचानक मनप्रीत बादल को उनके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां मनप्रीत बादल ने अपने सीने में दर्द होने की बात बताई। उपचार के दौरान पता चला है कि उनको साइलेंट अटैक आया था और उनकी मुख्य नस ब्लॉक है। इस वजह से मनप्रीत को दो स्टंट डाले गए हैं। डॉक्टर के मुताबिक अब मनप्रीत बादल की हालत खतरे से बाहर है।