वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
अभी-अभी यहां पर एक प्रेमी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि प्रेमी का एक महिला के साथ कुछ समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वारदात को अंजाम देने वाले महिला के परिजन बताए जा रहे है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर करीब आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। मामला, पंजाब के जिला बठिंडा के एक क्षेत्र से जुड़ा है। मरने वाले युवक की पहचान विक्की के तौर पर हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला बठिंडा के निकटवर्ती गांव का रहने वाले विक्की की पास के गांव की रहने वाली महिला के साथ प्रेम-प्रसंग कुछ समय से चल रहा था। हमेशा ही विक्की महिला से मुलाकात करने के लिए रात्रि के समय जाता था। बीती रात्रि विक्की के फोन पर महिला से बातचीत हुई तो उसने विक्की को अपने घर में मुलाकात के लिए बुलाया।
विक्की मोटरसाइकिल सवार होकर महिला के आवास चला गया। बताया जा रहा है कि घर की दीवार फांद कर विक्की महिला प्रेमिका के घर पहुंचा तो महिला के परिजनों को उसकी भनक लग गई। बताया जा रहा है कि काफी बेरहमी से विक्की को पीटना आरंभ कर दिया। शरीर से काफी खून निकलना आरंभ हो गया। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के उपरांत महिला का परिवार मौके से फरार हो गया।
गांव वालों ने पास में स्थित पुलिस थाना को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर लड़के के परिजनों के बयान पर आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।