वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
युवक सतपाल को तलवारों से काटने के मुख्य आरोपी बहादुर सिंह ने आत्महत्या कर ली। उसका शव संगरूर इलाके में पेड़ से लटका मिला। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस की सख्ती और गिरफ्तारी के डर की वजह से उसने यह कदम उठाया। बता दें कि मामला, थाना महल कलां में 30 मई को गांव हरदासपुरा में पुलिस वैन से खींचकर दिल दहला देने वाले घटना के कथित अपराधी से जुड़ा है।
रिपोर्ट में जानिए, कैसे की आत्महत्या..?
थाना शेरपुर कलां के प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह ने अपनी सेंट्रो कार की सीट बेल्ट से फंदा लगाकर खुदकुशी की है। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। थाना प्रभारी गुरपाल सिंह ने बताया कि बहादुर सिंह के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसकी सेंट्रो कार भी कब्जे में ले ली है। गिरफ्तारी के डर से अब तक कोई भी शव लेने नहीं पहुंचा है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने 28 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें पहले नंबर पर बहादुर सिंह का नाम था। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस के डर से सभी आरोपी गांव छोड़कर भाग गए थे। पुलिस इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सतपाल सहित परिवार को कैसे पीटा था..जानिए, खास रिपोर्ट में..?
सतपाल बठिंडा एम्स में वेंटिलेटर पर है। उसकी पत्नी लखविंदर कौर के सिर और पैर में गंभीर चोट आई थी। हमलावरों ने पुलिस के जाने के बाद सतपाल के पिता निरंजन सिंह और भाई पलविंदर सिंह को भी बुरी तरह पीटा था और उनके घर व उसमें रखे सामान को भी तोड़ दिया था। तीनों घायलों का इलाज महल कलां के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।