LAND DISPUTE…भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी

SNE NETWORK.BATHINDA.


एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। दोनों भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। मृतक की पहचान अजैब सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई जग्गा सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ CASE दर्ज किया है। मामला, बठिंडा के थाना तलवंडी साबो से जुड़ा हैं ।

2 कनाल जमीन को लेकर विवाद


मृतक अजैब सिंह की पत्नी शिंदर कौर ने बताया कि उनका दो कनाल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जब अपने खेत में धान की बुआई कर रहे थे, तो इस दौरान अजैब सिंह के भाई जग्गा सिंह, जगदीप सिंह ने अपने साथी मेघा सिंह, दर्शन सिंह और गुरसेवक सिंह के साथ मिलकर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया और उसे उठाकर अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद उसे मारकर खेतों में फेंककर फरार हो गए।

100% LikesVS
0% Dislikes