वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
पंजाब के शहर बठिंडा से अभी-अभी बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने बुधवार यहां पर दबिश दी। पता चला है कि दबिश एक इमिग्रेशन संचालक के यहां पर हुई। प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि वह विदेश में रहने वाले आतंकी (गैंगस्टर) हैप्पी पासिया के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में रहता है। उसकी हर गतिविधि को पिछले दिनों टीम हर गतिविधि पर नजर रख रही थी। उनकी पहचान सन्नी जौड़ा उर्फ गुरप्रीत सिंह तथा उसका सहयोग देने वाला सगा भाई मनी जोड़ा के तौर पर हुई। पता चला है कि दोनों ही बठिंडा शहर के एक क्षेत्र के रहने वाले है। इस बात की पुष्टि, एनआईए के एक विश्वसनीय सूत्र ने बातचीत दौरान की। टीम सुबह से ही लगातार गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल, मीडिया को इस मामले से काफी दूर रखा गया है। किसी प्रकार की जानकारी को अभी तक साझा नहीं किया गया।
बुधवार की सुबह करीब 8 बजे सुरक्षा गाड़ियों का काफिला शहर में स्थित इमीग्रेशन के बाहर रुकता है। गाड़ियों से एनआईए टीम तथा केंद्रीय रिजर्व टीम तथा स्थानीय पुलिस के कुछ अधिकारी बाहर निकलते है। ऐसे में एक इमीग्रेशन केंद्र में उनके द्वारा दबिश दी जाती है। आस पास के लोगों में खौफ का माहौल देखा जाता है। टीम ने इमीग्रेशन चलाने वाले 2 भाईयों के साथ बातचीत करने के उपरांत तलाशी लेना आरंभ कर देती है। बाहर तथा भीतर सुरक्षा कर्मचारी खड़े हो जाते है। किसी को भीतर जाने की अनुमति नहीं मिलती है। ऐसे में टीम का एक हिस्सा (सूत्र) इस बात का खुलासा करते है कि यहां पर रेड हुई है। मामला, पिछले दिनों पंजाब के थाना में हुए बम धमाका से जुड़ा है। पता चला है कि ये दोनों बाई विदेश में बैठे आतंकी (गैंगस्टर) हैप्पी पासिया के संपर्क में है। उनके साथ सोशल मीडिया के माध्यम से बातचीत करने का टीम के पास पुख्ता सबूत हाथ लगा है, इसलिए, टीम द्वारा उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
कुछ अहम दस्तावेज बरामद
टीम के सूत्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में उनके हाथ कुछ अहम सबूत लगें है, जिससे साफ साबित हो जाता है कि इन दोनों भाइयों का हैप्पी के साथ लंबा संबंध है तथा इतना ही नहीं आपस में बातचीत भी होती रहती है। बम धमाका में इनका उन्हें सहयोग करने देने के भी कुछ अहम प्रमाण सामने आए। पंजाब में इनका इस केस को लेकर किन-किन के साथ संबंध है, उस बारे काफी गहनता से जांच चल रही है। जल्द ही टीम इस केस को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है।
कौन है हैप्पी पासिया
हैप्पी पासिया पीछे से पंजाब के माझा क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल, वह अपना नेटवर्क अमेरिका से चला रहा है। यहां से 2 नंबर में विदेश में भाग गया। पिछले दिनों थाना में जितने बम धमाका हुए, उन सबकी जिम्मेदारी पासिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से ली। उसके कई साथियों को पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया है। पूर्व में जांच पंजाब पुलिस के पास थी। जबकि, मामला आतंकवाद गतिविधियों से जुड़ा है, इसलिए अब जांच एनआईए टीम कर रही है। हैप्पी पर 2 दर्जन के करीब आपराधिक मामले दर्ज है।