N.R.I COUPLE की शर्मनाक करतूत…..पहले युवाओं को झूठा फंसाया…….फिर POLICE जांच में ऐसा खुलासा हुआ कि सब रह गए दंग

FRAUD FILE IMAGE

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

एक एनआरआई कपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एनआरआई कपल ऑस्ट्रेलिया में रहता है, लेकिन इन दिनों बठिंडा में किसी रिश्तेदार की शादी में आए हुए हैं। इन पर आरोप है कि पुलिस को गुमराह किया है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि इनकी लूट की शिकायत एकदम झूठी निकली है।  युवाओं के साथ हुई तकरार का बदला लेने के लिए साजिश रची थी। पर्दाफाश तब हुआ, जब पुलिस ने दोनों पक्षों का सामने बैठाया तो सच्चाई सामने आ गई। फिलहाल, एनआरआई कपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के उपरांत जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। 

जानिए, कैसे रची गई साजिश

बठिंडा के थाना नेहिया वाला अधीन आते एरिया जैतो बाईपास पर एक दिन पहले एनआरआई महिला से कुछ लुटेरों ने हथियार के बल पर 25 तोले सोने के गहने लूट की वारदात की थी। एनआरआई महिला से गहने लूटने की सूचना पुलिस को भी दी थी। लेकिन पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ वह हैरान करने वाला है। क्योंकि महिला के साथ किसी तरह की लूट हुई ही नहीं थी। महिला ने पुलिस को झूठी शिकायत दी थी। पुलिस ने जांच के बाद एनआरआई महिला राजिंदर कौर और उसके पति के खिलाफ थाना नेहियांवाला में केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

…यह था वो कारण 
दरअसर महिला ने झूठी शिकायत इसलिए दी थी क्योंकि उनकी अर्टिगा कार सवार युवकों से तकरार हुई थी। इस के बाद युवाओं पर कार्रवाई के चक्कर में दंपती ने गहने लूटने की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को सूचित कर दिया था। मंगलवार को एसएसपी अमनीत कोंडल ने मीडिया के सामने खुलासा किया कि एनआरआई महिला राजिंदर कौर अपने पति एवं छोटे बच्चे के साथ बुआ के बेटे की शादी से रविवार देर रात जब लौट रही थी तो बच्चे को उल्टी आने पर गाड़ी रुकवा कर उसे उल्टी करवाने लगी। 

इसी दौरान पीछे से आ रही आर्टिका कार में कुछ खिलाड़ी युवक सवार थे, उन्होंने देखा कि एक महिला बच्चे एवं पुरुष के साथ सड़क पर खड़ी है, उन्होंने सहायता करने संबंधी पूछा तो उक्त दंपती की युवाओं से तकरार हो गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। झगड़ा बढ़ता देख सभी युवा अपनी गाड़ी से चले गए।
एडिलेड में रहते है कपल
एसएसपी के अनुसार उक्त एनआरआई महिला राजिंदर कौर जोकि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में नर्स के तौर पर काम करती थी जबकि उसका पति प्रापर्टी डीलर का काम करता था। लेकिन एनआरआई महिला की बुआ के बेटे की शादी होने के कारण कुछ दिन पहले ही उक्त दंपती ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत आया था।

100% LikesVS
0% Dislikes