POLITICS…….मैं,  जी बठिंडा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार, कांग्रेस में मची खलबली, मूसेवाला हवेली पहुंचे बड़े नेता, मनाने के लिए हर संभव कोशिश जारी

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

दिवंगत पंजाबी गायक शुभ द्वीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह बठिंडा सीट से संसदीय चुनाव लड़ने जा रहे है। कांग्रेस या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, इस बारे फिलहाल साफ नहीं हो पाया। क्योंकि, कांग्रेस इस सीट पर अन्य प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। यह भी पता चला है कि बलकौर सिंह को मनवाने के लिए पंजाब के कुछ बड़े नेता उनकी हवेली पहुंच गए। उनका प्रयास यह रहेगा कि किसी प्रकार से बलकौर सिंह चुनाव लड़ने की जिद छोड़ दे तथा पार्टी द्वारा खड़े किए जाने वाले प्रत्याशी कि वह खुलकर मदद करे। लेकिन, राजनीति गलियारे में इस बात की चर्चा है कि बलकौर सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय है, क्योंकि, उन्होंने प्रण कर रखा है कि चुनाव जीतकर अपने बेटे को जरूर इंसाफ दिलाएंगे। इस बात की पुष्टि, उन्होंने कई मंचों पर की। अगर बलकौर सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ते है तो कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय है, क्योंकि, इस क्षेत्र में मूसेवाला परिवार का खूब दबदबा है। उनके लाखों की संख्या में इस क्षेत्र में प्रशंसक रहते है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में सिद्धू मूसे वाला आप के नेता से हार गए थे। मई 2021 में उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। ठीक एक दिन पहले सुरक्षा वापस लेने पर आप की खूब किरकिरी हुई थी। 

कांग्रेस ने पंजाब की 13 लोकसभा सीट से लगभग कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया। बठिंडा सीट से अब तक पार्टी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर पाई। पहले पार्टी के पास मनप्रीत बादल जैसे नेता थे। लेकिन, उन्होंने कुछ समय पहले कांग्रेस छोड़ दी तथा भाजपा में चले गए। इस समय पार्टी के पास कोई स्थानीय मजबूत नेता नहीं है, जिन पर वह दांव खेल सकें। फिर पार्टी ने प्रदेशीय समिति तथा केंद्रीय चुनाव समिति से इस सीट पर वडिंग को टिकट देने का मन बनाया, जबकि, इस सीट पर मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इतना ही नहीं उन्होंने इस बात का भी ऐलान कर दिया कि अगर उन्हें टिकट दे तो ठीक नहीं तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। 

यह बात जब कांग्रेस प्रदेश लीडरशिप के पास पहुंची तो उन्हें इस बात का भय सताने लगा कि ऐसा होने से उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। पता चला है कि पंजाब कांग्रेस के 4 बड़े नेता बलकौर सिंह की हवेली पहुंच गए। उनसे लंबे समय से चर्चा चल रही है। पार्टी सूत्रों से इस बात का भी पता चला है कि बलकौर को पार्टी टिकट भी दे सकती है कि वह चुनाव लड़े तथा सभी नेता तथा वर्कर आपके साथ खड़े है। लेकिन, इस बात पर अभी तक फाइनल मोहर नहीं लगी। सूत्रों से पता चला है कि रात तक इस सीट के बारे फाइनल हो जाएगा। पार्टी किसे यहां से टिकट देने की घोषणा करती है।  

100% LikesVS
0% Dislikes