PUNJAB–किस जिले में 7 धमाके करने की बात आई सामने……किन-किन जगह से मिले धमकी भरे पत्र…..सरकार से लेकर प्रशासन में अब तक क्या है रिएक्शन….जाने, इस खास रिपोर्ट में…..?

वरिष्ठ पत्रकार .बठिंडा। 

धमकी भरी चिट्ठियां मिलने से यहां पर हड़कंप मच गया है। इन पत्रों में सात जून को तबाही मचाने की बात लिखी है। यह घटनाक्रम जिला बठिंडा का बताया जा रहा हैं। सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन के हाव-पांव फूल गए हैं। बताया जा रहा है कि यह पत्र लाल स्याही से लिखा गया तथा बाद में इन पत्रों को कई डाकखानों के पोस्ट बॉक्स में डाला।

यह लिखा पत्र में

पत्र में लिखा है कि 7 जून को बठिंडा में सिलसिलेवार धमाके किए जाएंगे। पत्र लिखने वाले ने पुलिस को पकड़ने की धमकी तक दे डाली। इन पत्रों को कहां से और किसने भेजा है… इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।

इन्हें भेजे गए पत्र


ये पत्र नेताओं, अधिकारियों और व्यापारियों को भेजे गए हैं। आधा दर्जन से अधिक धमकी भरे पत्र मिलने से पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पत्र लिखने वाले ने स्पष्ट किया कि सात जून 2023 तक बठिंडा में करीब 12 स्थानों पर बम धमाके किए जाएंगे। इनका सामान उनके पास पहुंच चुका है।


यहां पर धमाकों की लिखी बात


ये धमाके कहां होंगे… इसका भी जिक्र आरोपी ने किया है। ऐतिहासिक किला मुबारक, रेलवे स्टेशन, आदेश अस्पताल, एसएसपी कार्यालय, केंद्रीय जेल, आईटीआई, तेल डिपो जस्सी, निरंकारी भवन, मित्तल मॉल, नई कार पार्किंग को निशाना बनाने की बात लिखी है। पत्र में यह भी लिखा है कि यह धमाके ड्रोन या रिमोट हो सकते हैं, बच सकते हो तो बचो।

100% LikesVS
0% Dislikes