वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
गाय भारत की मां कहलाई जाती है, लेकिन, कुछ लोग इसकी तस्करी कर अपनी जेब को गर्म करते है। लेकिन, गौ रक्षा दल हमेशा ही इन लोगों के नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने में हर समय तैयार रहता है। ताजा मामला के बठिंडा शहर से जुड़ा है। यहां पर गौ तस्करी करने वाले 1 गिरोह को पकड़ा गया है। उनके कब्जे से 2 दर्जन के करीब गायों को मुक्त कराया गया। वह आगे गौ मांस के लिए बेचने जा रहे थे।
गौ रक्षा सेवा दल के प्रधान संदीप वर्मा ने बताया कि मलोट से मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रक को पकड़ा गया, जो गायों को पंजाब से बाहर बूचड़खानों में भेजने के मकसद से ले जाया जा रहा था। पुलिस और गौ रक्षा सेवा दल ने समय पर कार्रवाई करते हुए 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गायों को तुरंत हर्रायपुर गौशाला में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। संदीप वर्मा ने बताया कि पंजाब में 300 से अधिक लोग गायों की तस्करी में लिप्त हैं और उनकी सूची तैयार की जा रही है, जो जल्द ही डीजीपी पंजाब को सौंपी जाएगी।