PUNJAB BREAKING/VIRUL VIDEO………EX. POLICE OFFICER को बदमाशों ने गोलियों से भूना…..अस्पताल में मौत..दहशत का माहौल

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

अपराध का ग्राफ पंजाब में शिखर तक पहुंच चुका है। ताजा मामला, पंजाब के बठिंडा शहर से जुड़ा है। अभी-अभी पता चला है कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी की गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मौत उनकी अस्पताल में इलाज दौरान हुई। गोली चलाने वाला मोटरसाइकिल सवार था। वारदात को अंजाम देने वालों की संख्या 2 बताई जा रही है। गोली छाती तथा पीठ पर लगी। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब पूर्व पुलिस अधिकारी ओम प्रकाश अकेले ही घर से बाजार में दूध लेने के लिए निकले थे। इस समय क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल बताया जा रहा है। वारदात से जुड़ी सभी तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है। पुलिस के उच्च अधिकारी तथा थाना पुलिस के प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर उपस्थित है। फॉरेंसिक की टीम ने कुछ सुराग कब्जे में लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए। वारदात किसने तथा क्यों दी, इस बारे फिलहाल पुलिस ने स्पष्ट नहीं किया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी के लिए रखवा दिया गया। 

पंजाब में अब गोली चलना आम बात हो चुकी है। खासकर, जब से सत्ता में आम आदमी पार्टी (आप) आई है। अब गैंगस्टर तथा बदमाशों की तरफ से कानून के रखवालों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। शुक्रवार की देर सायं पूर्व पुलिस अधिकारी (एएसआई रैंक से सेवानिवृत) दूध लेने के लिए पैदल बाजार में निकलते है। इस बीच मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश उनके पास खड़े हो जाते है। इतने में पूर्व अधिकारी कुछ समझ पाता कि एक बदमाश ने उन पर 2 गोलियां दाग दी। मौके से फरार हो जाता है। इतने में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। पुलिस को सूचित किया जाता है। पुलिस टीम मौके पर केस से संबंधित हर पहलू पर जांच कर रही है। इलाका सील कर दिया गया। फॉरेंसिक टीम  ने सैंपल ले लिए है। 

उधर, पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने जानकारी दी कि मामला काफी गंभीर है। उन्हें जब वारदात के बारे पता चला तो तत्काल अलग-अलग टीम पहुंच गई। पूर्व पुलिस अधिकारी की अस्पताल में इलाज दौरान मृत्यु हो चुकी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि गोली पीठ तथा छाती पर लगी। खून का अधिक बहाव की वजह से डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सकें। इस मामले को सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान की जा रही है। अब तक पुलिस ने 2 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। दावा किया गया कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। किस वजह से गोली मारी गई है, इस बारे में अभी बिना जांच पड़ताल के कहना ठीक नहीं होगा। 

100% LikesVS
0% Dislikes