वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा।
अभी-अभी पंजाब के शहर बठिंडा से बहुत बड़ी खबर सामने आई। पता चला है कि आग ने एक दुकान सहित पूरे परिवार को चपेट में ले लिया। गनीमत रहा है कि परिवार को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल के साथ सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आग की इतनी भयंकर थी कि वहां पर खड़ी कार धू-धू कर जली है। पता चला है इसमें परिवार का लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। आग पर काबू पाने में लगभग 4 घंटा का समय लगा है। वारदात बाद दोपहर की बताई जा रही है। आग लगने की वजह बिजली की तारों का शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल, प्रशासन तथा किसी पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि नहीं की। उनके मुताबिक, बिना जांच सबूत के बिना कुछ भी कहना इस समय ठीक नहीं रहेगा।
रविवार का समय बठिंडा के एक क्षेत्र में आग लग जाती है। आग इतनी भयंकर होती है कि उसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई देती है। आग एक दुकान में लगती है। परिवार आग को देखकर घबरा जाता है, जोर-जोर से चीख तथा पुकार मदद के लिए लगाना शुरु कर देता है। आस पास के लोग सभी इकट्ठा हो जाते है। इस घटना के बारे पुलिस तथा दमकल विभाग को जानकारी तत्काल दे दी जाती है। सभी मौके पर पहुंच जाते है। सबसे पहले परिवार को एक-एक करके आग से बाहर निकाला जाता है। गनीमत रहा कि परिवार आग से बच गया। लेकिन, वहां पर खड़ी कार को आग अपनी चपेट में ले लेती है। देखते ही देखते कर जल कर राख हो जाती है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक, शुक्र है भगवान का….उनकी इस घटनाक्रम में जान बच गई है। कीमती समान तथा पैसों को मिलाकर 70 लाख का नुकसान हुआ है। सरकार तथा प्रशासन से यहीं अनुरोध करते है कि उनकी आर्थिक तौर पर मदद की जाए, क्योंकि, अब उनके पास कुछ नहीं रहा है।
..जानिए, कैसे लगी थी आग
प्राथमिक जांच में जो सामने आया है, उसके मुताबिक, दुकान को आग बिजली की तारों के शार्ट-सर्किट होने की वजह से लगी। परिवार के मुताबिक, पीएसपीसीएल के तारों का उनकी दुकान बाहर जाल बिछा हुआ है। कई बार विभाग को इस बारे शिकायत दे चुके है। लेकिन, कोई इस पर कार्रवाई नहीं हुई। परिणाम-स्वरूप उनकी दुकान में इसी वजह से आग लग गई। सब कुछ जलकर राख हो गया। मांग करते कहा कि जो भी इस आग के लिए जिम्मेदार है, उन सबके खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई होनी चाहिए। फिर, जाकर उन्हें (पीड़ित परिवार) को इंसाफ मिलेगा।