PUNJAB—हौंसले तो देखो वारदात देने वालों के…..लिफ्ट के बहाने कर लिया अपहरण….पिस्टल के दम पर लूट लिया कार-मोबाइल….फिर हो गए फरार

वरिष्ठ पत्रकार.बठिंडा। 

4 युवकों ने एक स्विफ्ट कार चालक से लिफ्ट के बहाने हथियारों के बल पर कार और मोबाइल छीन लिया। मामला, बठिंडा के रामपुरा क्षेत्र से जुड़ा है। वारदात बुधवार देर रात्रि की बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की मदद से अपनी जांच पड़ताल आरंभ कर दी। पीड़ित मनोज गुप्ता के बयान पर 4 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। शहर में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे देना कहीं न कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस के किसी शीर्ष अधिकारी ने कोई बयान तक नहीं दिया। 


खरड़ से हुआ था अपहरण


बुधवार शाम को जब मनोज गुप्ता अपनी स्विफ्ट कार पर मोहाली के खरड़ एरिया में था. तभी 4 अज्ञात युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी। वे लोग कार में सवार हो गए और थोड़ी दूर जाकर मनोज को कार सहित अपहरण कर लिया।  उसे पिस्तौल के दम पर बठिंडा के रामपुरा एरिया में ले आए। रात करीब ग्यारह बजे उससे कार और उसका मोबाइल छीन लिया और उसे नीचे उतार कर फरार हो गए।

100% LikesVS
0% Dislikes